मैक्डॉनल्ड विवाद के बीच हुआ ये बड़ा फैसला

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्लीः कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट लिमिटेड और मैक्डॉनल्ड के बीच करीब 4 से चल रहे विवाद पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी एन.सी.एल.टी. ने बड़ा फैसला दिया है। एन.सी.एल.टी. ने विक्रम बक्शी को फिर से कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट का एम.डी. नियुक्त किया है। कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट लिमिटेड, नॉर्थ और ईस्ट इंडिया में मैक्डॉनल्ड की फ्रैंचायजी है। एन.सी.एल.टी. का कहना है कि विक्रम बक्शी को हटाया जाना गैर कानूनी था।
PunjabKesari
एन.सी.एल.टी. ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज को रेस्टोरेंट का प्रशासक नियुक्त किया है। बता दें कि कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट लिमिटेड और मैक्डॉनल्ड के बीच का ज्वाइंट वेंचर है, लेकिन विक्रम बक्शी का मैकडॉनल्ड के साथ साल 2013 से विवाद चल रहा है। इस बीच कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट लिमिटेड के निदेशक पद से विक्रम बक्शी को हटा दिया गया था। गौरतलब है कि पिछले महीने मैकडॉनल्ड ने दिल्ली में 43 स्टोर बंद किए हैं और स्टोर बंद होने की एक वजह कानूनी विवाद भी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News