आधार को पैन और EPFO से लिंक करने में नहीं होगी कोई परेशानी, UIDAI ने दी सफाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 12:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने शनिवार को कहा कि आधार को पैन, ईपीएफओ से जोड़ने की सुविधा में कोई रुकावट नहीं आई है और अभी सेवाएं स्थिर है। आधार को पैन और ईपीएफओ से जोड़ने में यूआईडीएआई प्रणाली में 'गड़बड़ी' की खबरों के बीच प्राधिकरण की तरफ से यह बयान दिया गया है।

यह भी पढ़ें- टीकाकरण में तेजी, बुनियादी ढांचे पर खर्च से अर्थव्यवस्था पुनरोद्धार की राह पर: राजीव कुमार 

PunjabKesariखबरों के अनुसार, आधार को ईपीएफ और पैन से जोड़ने की कुछ समयसीमा शेष रहने के बीच तकनीकी गड़बड़ी ने आधार के उपयोगकर्ताओं को असमंजस में डाल दिया था। यूआईडीएआई ने शनिवार को एक बयान जारी कर जोर देते होते कहा, ‘‘सभी सेवाएं स्थिर हैं और ठीक तरह से काम कर रही हैं। आधार को पैन और ईपीएफओ से जोड़ने की सुविधा में कोई रुकावट नहीं आई है।’

यह भी पढ़ें- काम की बात: 1 सितंबर से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, फटाफट चेक करें डिटेल्स

यूआईडीएआई ने बताया, ‘‘पिछले सप्ताह के दौरान चरणबद्ध तरीके से प्रणाली में एक आवश्यक सुरक्षा अपडेट किया जा रहा था। इसी दौरान केवल कुछ नामांकन केंद्रों पर नामांकन और मोबाइल अपडेट सेवा सुविधा में परेशानी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। यह अपडेट होने के बाद अब एकदम ठीक तरीके से काम कर रही हैं।’’

यह भी पढ़ें- नासिक में दुखी किसानों ने सड़क पर फेंके टमाटर, जानिए पूरी बात

यूआईडीएआई ने कहा कि भले ही प्रणाली स्थिर हो गई है लेकिन वह इसकी निगरानी कर रहा है, ताकि लोगों को आगे किसी तरह की असुविधा नहीं हो। यूआईडीएआई ने कहा, ‘‘20 अगस्त, 2021 को अपडेट प्रक्रिया शुरू होने के बाद से पिछले नौ दिनों में प्रतिदिन औसतन 5.68 लाख नामांकन के साथ 51 लाख से अधिक लोगों का नामांकन किया गया है।’’

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News