दिवाली बालिप्रति पदा पर आज BSE, NSE में नहीं होगा कारोबार

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्लीः कल लक्ष्मीपूजन के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद आज यानी 5 नवंबर को दिवाली बालिप्रतिपदा के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। हिंदु संवत वर्ष 2078 की शुरुआत के उपलक्ष्य में कल बाजार में 1 घंटें की स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग हुई जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और पेट्रोल एवं डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कटौती के चलते बाजार को ऊपर की ओर सहारा मिला।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सेंसेक्स 295.70 अंक या 0.49% बढ़कर 60067.62 पर और निफ्टी 91.80 अंक या 0.51% बढ़कर 17921 पर बंद हुआ। लगभग 2535 शेयर में बढ़त दिखी जबकि 514 शेयरों में गिरावट आई और 146 शेयर यथावत रहे।

गुरुवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सेंसेक्स अपने दो सत्रों की फिसलन के विपरीत 295.70 अंक चढ़कर 60,067.62 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 87.60 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 17,916.80 पर बंद हुआ था। ब्रॉडर मार्केट में भी इसी तरह का रुझान देखने को मिला जिसमें बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1.36% और मिड-कैप में 0.73% की बढ़त दिखी।

डेटा के मुताबिक संवत 2077 में निफ्टी ने अब तक 40% से अधिक रिटर्न दिया है, जबकि मिडकैप/स्मॉलकैप ने क्रमशः 70%/80% से अधिक रिटर्न के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News