पराली जलाए जाने में इस साल आएगी और कमी: तोमर

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि इस साल खेतों में फसलों के डंठल जलाए जाने में कमी आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में धान और अन्य फसलों के डंठल के निस्तारण के लिए आवश्यक उपकरणों पर सब्सिडी दी जा रही है।

तोमर ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘फसल अपशिष्ट (डंठल/पत्ती आदि) के प्रबंध में काम आने वाले उपकरणों की खरीद या किराए पर लेने के लिए सरकारी सहायता की दो साल की योजना शुरू की गयी है। यह योजना 2019-20 के अंत तक के लिए है। इसके अलावा किसानों को फसलों के अपशिष्ट को ढंग से प्रबंधित करने के बारे में जागरूक भी बनाया जा रहा है।' केंद्र सरकार ने योजना के तहत इस साल के लिए पंजाब को 273.80 करोड़ रुपए, हरियाणा को 192.06 करोड़ रुपए और उत्तर प्रदेश को 105.29 करोड़ रुपए जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News