देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आया उछाल, फिर पहुंचा 600 अरब डॉलर के पार

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 11:26 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर उछाल आया है और यह फिर से 600 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखें तो 27 मई को समाप्त हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। 

गौरतलब है कि इससे पिछले सप्ताह में भी विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी आई थी और यह 4.230 अरब डॉलर बढ़कर 597.509 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (FCA) में इजाफे के कारण यह वृद्धि आई है, जो कि कुल मुद्रा भंडर में अहम रोल निभाती हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 27 मई को समाप्त सप्ताह में एफसीए 3.61 अरब डॉलर बढ़कर 536.988 अरब डॉलर पर पहुंच गईं। 

आरबीआई के अनुसार, स्वर्ण भंडार में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश का गोल्ड रिजर्व 9.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.917 अरब डॉलर हो गया है। इसके अलावा समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के पास जमा एसडीआर 13.2 करोड़ डॉलर के इजाफे के साथ 18.438  अरब डॉलर हो गया। जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 1.8 करोड़ डॉलर वृद्धि के साथ 5.019 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News