खाद्य तेल की कीमतों पर मिल सकती है राहत, सप्लाई के लिए नए देशों से बातचीत जारी

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 12:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार खाद्य तेल की कीमतों पर नजर बनाए हुए है। जल्द ही लोगों को इसमें बड़ी राहत मिल सकती है। पाम ऑयल पर इंडोनेशिया के रूख के बाद अन्य तेलों के अतिरिक्त निर्यात पर भी बातचीत जारी है। तेल की सप्लाई बनाए रखने के लिए भारत अन्य देशों से भी बातचीत कर रहा है। 

सेस में कमी का प्रस्ताव
सरकार इसके लिए राइस ब्रायन ऑयल पर इम्पोर्ट ड्यूटी भी घटा सकती है। इसके साथ ही तेलों पर सेस को घटाने का भी प्रस्ताव दिया गया है। लोगों को घरेलू उत्पादन को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कैंपेन चलाने को लेकर भी विचार-विमर्श कर रही है।

देश में नहीं होगी तेल की कमी
सरकार ने इसके पहले हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि भारत के पास खाद्य तेलों का पर्याप्त भंडार है। उद्योग के सूत्रों के अनुसार, देश में सभी खाद्य तेलों का स्टॉक वर्तमान में लगभग 21 एलएमटी है। इसके अलावा करीब 12 लाख मीट्रिक टन इसी महीने देश में पहुंच जाएगा। इस प्रकार इंडोनेशिया के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए देश के पास पर्याप्त भंडार है। रूस, अर्जेंटीना से पहले ही अतिरिक्त इंपोर्ट के लिए ऑर्डर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News