एक झटके में कम हो गई टॉप अरबपतियों की दौलत, एलन मस्क को 15 अरब डॉलर का घाटा

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 02:02 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एलन मस्क समेत दुनिया के बड़े अरबपतियों की दौलत में बड़ी गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की वेबसाइट के मुताबिक टॉप 15 अरबपतियों में से 12 की दौलत एक झटके में कम हो गई है। जिन 12 अरबपतियों की दौलत में कमी आई है उसमें भारत के मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल हैं। टॉप 15 के सिर्फ तीन अरबपति- वॉरेन बफे, फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स और झोंग शानशान की दौलत में मामूली बढ़ोतरी हुई है। 

PunjabKesari

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क की दौलत में 15.2 अरब डॉलर (1 लाख 13 हजार 208 करोड़ रुपए) की कमी आई है। इसकी वजह मुद्रास्फीति और आर्थिक तंगी की आशंकाओं के बीच टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में आई गिरावट रही। ऐमजॉन के मालिक जेफ बेजोस की बात करें तो Amazon.com इंक के शेयर न्यूयॉर्क में 1.4 फीसदी गिर गए। इसकी वजह से बेजोस की संपत्ति 2.7 अरब डॉलर घटकर 195 अरब डॉलर पर आ गई। 

टॉप 10 रईसों में से बाकियों को कितना लगा झटका
दुनिया के तीसरे सबसे रईस बरनार्ड अरनॉल्ट की दौलत 1.22 अरब डॉलर घटकर 161 अरब डॉलर, माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स की संपत्ति 1.39 अरब डॉलर घटकर 133 अरब डॉलर, लैरी पेज की संपत्ति 97.5 करोड़ डॉलर घटकर 126 अरब डॉलर, सर्जे ब्रिन की दौलत 91.1 करोड़ डॉलर घटकर 122 अरब डॉलर, स्टीव बॉलमेर की संपत्ति 2.16 अरब डॉलर घटकर 115 अरब डॉलर रह गई।

PunjabKesari

फेसबुक को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 1.3 अरब डॉलर घटकर 114.7 अरब डॉलर और Oracle Corp के को-फाउंडर लैरी एलिसन की दौलत 2.6 अरब डॉलर घटकर 107 अरब डॉलर रह गई। वहीं दुनिया के 10वें सबसे अमीर वॉरेन बफे की दौलत 34.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 102 अरब डॉलर पर पहुंच गई। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, अमेरिका के शीर्ष 10 टेक्नोलॉजी अरबपतियों ने संयुक्त रूप से 27.4 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई।

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत भी घटी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत 3.13 अब डॉलर घटकर 90.6 अरब डॉलर पर आ गई है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की दौलत को 53.5 करोड़ डॉलर का झटका लगा है और यह 77.2 अरब डॉलर पर आ गई है। मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी हैं, जबकि अडानी देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं।

PunjabKesari

क्या है वजह
अरबपतियों की दौलत में बड़ी गिरावट की सबसे बड़ी वजह कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन है। ओमिक्रॉन की चिंताओं की वजह से भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार दबाव में हैं। इस वजह से अधिकतर अरबपति की कंपनियों के स्टॉक भी लुढ़क रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News