शेयर बाजार अगले 4 दिन रहेगा बंद, इस हफ्ते कारोबार का आज आखिरी दिन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 02:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का आज आखिरी दिन है। इसके बाद अगले 4 दिनों तक मार्केट लगातार बंद रहेगा। कल 14 अप्रैल को महावीर जयंती और डॉ. बाबा साहेब आंबेडर जयंती है। वहीं 15 अप्रैल 2022 को गुड फ्राइडे है। लिहाजा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे यानी इस हफ्ते कारोबार का आज आखिरी दिन है। अप्रैल महीने में यह सबसे बड़ी छुट्टी मानी जा रही है। लिहाजा अब शेयर मार्केट में 18 अप्रैल यानी सोमवार को कारोबार शुरू होगा।

वहीं कमोडिटी मार्केट में मल्टी कमोडिटी इंडेक्स ऑफ इंडिया 14 अप्रैल को कारोबार सत्र के पहले हिस्से में छुट्टी रहेगी। जबकि दूसरे सत्र में कारोबार होगा। पहला सत्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलता है। वहीं दूसरा सत्र 5 बजे से 11.55 बजे तक चलता है। 15 अप्रैल को दोनों सत्रों के लिए MCX बंद रहेगा। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEL) में 14 अप्रैल को पहले सत्र में कारोबार बंद रहेगा। जबकि दूसरे सत्र में कारोबार होगा। NCDEL में 15 अप्रैल को दोनों सत्रों के लिए कारोबार बंद रहेगा।

स्टॉक मार्केट में इस साल 13 दिन की छुट्टी
स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, साल 2022 में कुल शनिवार और रविवार को छोड़कर कुल 13 छुट्टियां है। इनमें से सबसे लंबी छुट्टी अप्रैल महीने में है। इस साल का अंतिम स्टॉक मार्केट हॉलिडे 8 नवंबर 2022 को गुरुनानक जयंती के अवसर पर होगा।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News