तीन सप्ताह बाद उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1751 अंक चमका

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 03:33 PM (IST)

मुंबईः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शुरू किये लॉकडाउन में धीरे धीरे राहत दिए जाने और आर्थिक गतिविधियों के फिर से शुरू होने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार तीन सप्ताह के बाद तूफानी तेजी से आगे बढ़ा और इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1751.51 अंक अर्थात 5.71 फीसदी उछलकर 32424.10 अंक पर पहुंच गया। 

समीक्षाधीन अवधि में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.99 प्रतिशत अर्थात 541.05 अंक चमककर 9580.30 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 5.09 प्रतिशत बढ़कर 11843.22 अंक पर और स्मॉलकैप 368.37 अंक चमककर 10892.60 अंक पर रहा। समीक्षाधीन अवधि में बाजार में चार दिन ही कारोबार हो सका। सोमवार को ईद उल फितर के अवसर पर बाजार में अवकाश रहा था।

विश्लेषकों का कहना है कि अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी रह सकती है क्योंकि सरकार ने लॉकडाउन को तो बढ़ाया लेकिन आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और लोगों की आवाजाही शुरू कर दी है। इससे निवेशधारणा को बल मिलेगा और बाजार में तेजी देखी जा सकती है। हालांकि विश्लेषकों ने लोगों को विशेषकर खुदरा निवेशकों को अभी बाजार में सतकर्ता बरतने की सलाह दी है क्योंकि उठापटक की आशंका बनी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News