गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 171 अंक टूटा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्लीः सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला थम गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 171.15 अंक की गिरावट के साथ 57,726.33 के स्तर पर खुला। जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 50.60 अंक टूटकर 17,182.65 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। 

बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 477.24 अंक की तेजी लेकर 57,897.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 147 अंकों की उछाल के साथ 17,233.25 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था।

इंडसइंड बैंक, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप गेनर हैं जबकि एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और यूपीएल टॉप लूजर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News