उतार-चढ़ाव के बीच रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.48 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 04:15 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सोमवार को रुपये ने अपना कुछ शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.48 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपए में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में रुपया 73.40 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। इसने अपना कुछ शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

दिन में कारोबार के दौरान रुपया 73.26 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया। इसने 73.70 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत की गिरावट से 93.05 पर आ गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News