डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 74.48 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 74.48 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हालांकि, बाजार सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने से रुपए की गिरावट पर अंकुश लग गया। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.38 के स्तर पर खुला और फिर कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 74.48 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपए का पिछले शुक्रवार को बंद भाव 74.45 रुपए प्रति डॉलर था। कारोबार के दौरान रुपए में 74.31 से लेकर 74.49 रुपए के दायरे में घटबढ़ हुई। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 32.02 अंक की तेजी के साथ 60,718.71 अंक पर बंद हुआ। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 95.06 रह गया। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.30 प्रतिशत घटकर 81.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News