डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे घटकर 73.42 रुपए पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 05:13 PM (IST)

मुंबईः कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर कुछ राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगाए जाने से आर्थिक सुधार प्रभावित होने की चिंता के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपए का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया। कारोबार के अंत में यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 12 पैसे गिरकर 73.42 (अनंतिम) रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, डॉलर के मुकाबले रुपया 73.22 पर खुला और कारोबार के दौरान इसमें 73.20 से 73.42 रुपए के बीच घट-बढ़ हुई। कारोबार के अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने पिछले बंद भाव 73.30 रुपये के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 73.42 रुपये पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें तथा विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला, डॉलर सूचकांक, 0.13 प्रतिशत बढ़कर 92.71 हो गया। 

वैश्विक मानक माने जाने वाले, ब्रेंट क्रूड वायदा 2.37 फीसदी की तेजी के साथ 63.62 डॉलर प्रति बैरल पर पर पहुंच गया। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे जहां उन्होंने सोमवार को 931.66 करोड़ रुपये के शेयरों की कटान की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News