वित्त मंत्रालय ने GST संग्रह में कमी को पूरा करने के लिए 6,000 करोड़ रुपए की किस्त जारी की

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 12:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्रालय ने सोमवार को राज्यों को जीएसटी संग्रह में कमी को पूरा करने के लिए 6,000 करोड़ रुपए की 16वीं किस्त जारी की। केंद्र अबतक कुल 95,000 करोड़ रुपए जारी कर चुका है। मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार अबतक जीएसटी संग्रह में कमी को लेकर अनुमानित क्षतिपूर्ति का 86 प्रतिशत राज्यों और विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेशों को जारी किए गए हैं। इसमें से 86,729.93 करोड़ रुपए राज्यों को तथा 8,270.07 करोड़ रुपए विधानसभा वाले तीन केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली, जम्मू कश्मीर और पुडुचेरी) को जारी किए गए हैं। 

जीएसटी क्रियान्वयन के कारण शेष पांच राज्यों अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम के राजस्व में अंतर नहीं है। केंद्र ने जीसटी क्रियान्वयन के कारण राजव संग्रह में अनुमानित 1.10 लाख करोड़ रुपए की कमी को पूरा करने के लिए अक्टूबर 2020 में विशेष व्यवस्था की थी। 

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने जीएसटी संग्रह में कमी की क्षतिपूर्ति को लेकर राज्यों को 16वीं साप्ताहिक किस्त के रूप में 6,000 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस सप्ताह 4.64 प्रतिशत ब्याज पर राशि कर्ज लिए गए। बयान के अनुसार, "अबतक केंद्र सरकार ने विशेष व्यवस्था के तहत 95,000 करोड़ रुपए कर्ज लिए हैं। यह राशि 4.7831 ब्याज पर ली गई है।''  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News