गिरावट के साथ खुला बाजार, 524 अंक लुढ़का सेंसेक्स

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 10:19 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स 553 अंकों की गिरावट के साथ 51,790 पर और निफ्टी 152 पॉइंट नीचे 15,530 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 456 पॉइंट नीचे 51,887.55 पर और निफ्टी 157 पॉइंट नीचे 15,525.85 पर खुला।

दिग्गज शेयरों का हाल 
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान सन फार्मा, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, रिलायंस, टाइटन, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, एम एंड एम, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर खुले। 

इस हफ्ते इन बातों पर निर्भर करेगा शेयर बाजार का रुख 
शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वैश्विक संकेतकों, मानसून की प्रगति तथा टीकाकरण अभियान से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। उनका कहना है कि इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़े नहीं आने हैं, इसलिए निवेशकों की निगाह वैश्विक बाजारों पर रहेगी। मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। कोविड-19 के मामलों में कमी के चलते बाजार लघु से मध्यम अवधि में अपनी जुझारू क्षमता को कायम रख सकता है। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल के दाम, रुपये का उतार-चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रुख भी बाजार की दिशा तय करेगा।

शुक्रवार को सपाट स्तर पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी  
शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 21.12 अंक (0.07 फीसदी) ऊपर 52,344.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 8.05 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15,683.35 के स्तर पर बंद हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News