छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 95,432 करोड़ रुपए घटा, रिलायंस को सर्वाधिक नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार पूंजीकरण (एम कैप) के लिहाज से शीर्ष दस घरेलू कंपनियों में से छह का एमकैप शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 95,432.26 करोड़ रुपए घट गया। सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 720.67 अंक या 1.88 प्रतिशत तक गिर गया। शुक्रवार को यस बैंक के संकट के चलते सेंसेक्स में 894 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। 

समीक्षावधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 37,144 करोड़ रुपए घटकर 8,05,118.67 करोड़ रुपए पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस ही रही। एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 23,435 करोड़ रुपए की कमी आई और यह 6,22,109.94 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 14,299.1 करोड़ रुपए घटकर 2,54,309.90 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का एमकैप 11,625.3 करोड़ रुपए घटकर 3,65,214.59 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का 6,325.67 करोड़ रुपए घटकर 3,14,705.23 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 2,673.22 करोड़ रुपए घटकर 2,88,225.26 करोड़ रुपए रह गया। सबसे ज्यादा लाभ में इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) रही। 

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 43,884.14 करोड़ रुपए बढ़कर 7,94,717.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,364.34 करोड़ रुपए बढ़कर 3,14,821.60 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड का 2,534.8 करोड़ रुपए बढ़कर 4,73,359.77 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,447.7 करोड़ रुपए बढ़कर 3,12,168.86 करोड़ रुपए रहा। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News