भारतीय शेयर बाजारों में इस साल ज्यादा घट-बढ़ की संभावना नहींः अध्ययन

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 10:23 AM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक ब्रोकिंग कंपनी क्रेडिट सुइस ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय शेयरों के बारे में कहा है कि वर्ष 2018 में निवेशकों का रुख ‘सावधानीपूर्ण पर सकारात्मक’ रहेगा। इसकी वजह इस साल के इनमें ज्यादा घट-बढ़ की संभावना नहीं लगती है।

क्रेडिट सुइस ने कहा कि देश में इस समय सुधार का दौर चल रहा है। साथ ही इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव, कमाई में कमी और उच्च मूल्यांकन के साथ-साथ राजकोषीय जोखिम बढऩे से शेयर बाजारों में ‘थोड़ी नरमी’ आ सकती है लेकिन कुल मिला कर बाजार का रुख सावधानी भरा पर सकारात्मक रहेगा। क्रेडिट सुइस में भारत शेयर शोध के प्रमुख और इस रिपोर्ट के लेखक जीतेंद्र गोहिल का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों में कोई तीव्र या आमूलचूल उतार चढ़ाव होने की संभावना नहीं है क्योंकि वैश्विक वृद्धि का परिदृश्य बेहतर है और घरेलू मांग भी बेहतर बनी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार जारी सुधारों ने ना केवल भारत को निवेशकों के रडार पर सबसे ऊपर ला दिया है बल्कि भारत की दीर्घावधि वृद्धि क्षमता को भी बढ़ाया है। हमारे लिहाज से भारत में शेयरों का रुख सावधानी भरा लेकिन सकारात्मक रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News