सरकार ने अब तक लगभग 14,000 करोड़ रुपए में 69.24 लाख टन गेहूं की खरीद की

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 01:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार ने रबी विपणन सत्र में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर लगभग 14,000 करोड़ रुपये में 69.24 लाख टन गेहूं की खरीद की है। एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और राजस्थान राज्यों में रबी विपणन सत्र 2022-23 में गेहूं की खरीद हाल ही में शुरू हुई है।'' रबी विपणन सत्र अप्रैल से मार्च तक चलता है। 

हालांकि गेहूं की सबसे ज्यादा खरीद अप्रैल से जून के बीच होती है। इसमें कहा गया, ‘‘17 अप्रैल तक 69.24 लाख टन गेहूं की खरीद की गई है, जिससे 5.86 लाख किसानों को 13,951.41 करोड़ रुपए के एमएसपी मूल्य का लाभ हुआ है।'' गेहूं का एमएसपी 2,015 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। कुल खरीद में पंजाब ने 32,16,668 टन, हरियाणा ने 27,76,496 टन और मध्य प्रदेश ने 8,98,679 टन का योगदान दिया है। इसमें कहा गया है कि 2021-22 के खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) में किसानों से एमएसपी पर धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। खरीफ विपणन सत्र अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।

बयान के अनुसार, ‘‘खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में 17 अप्रैल, 2022 तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 754.08 लाख टन धान (खरीफ फसल 750.95 लाख टन और रबी फसल 3.14 लाख टन सहित) की खरीद की गई है। अबतक लगभग 108.90 लाख किसान, 1,47,800.28 करोड़ रुपए के एमएसपी मूल्य के साथ लाभान्वित हुए हैं।” 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News