सरकार ने दी 15 मार्च से प्याज निर्यात की अनुमति

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार किसानों के हित में 15 मार्च से प्याज निर्यात की अनुमति देगी। मंत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि इस निर्णय से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

सरकार ने पिछले सप्ताह करीब 6 महीने से प्याज के निर्यात पर जारी पाबंदी को हटाने का निर्णय किया। इसका कारण रबी फसल अच्छी रहने से कीमतों में तीव्र गिरावट की आशंका है। सब्जी की कीमत में तीव्र वृद्धि को देखते हुए निर्यात पर पाबंदी लगाई गई थी। अब प्याज का दाम स्थिर हो गया है और फसल भी अच्छी होने की उम्मीद है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News