वाहन उद्योग की पूरी श्रृंखला को एक साथ संचालन की अनुमति दी जानी चाहिए: ऑटो उद्योग

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्लीः वाहन उद्योग की तीन संस्थाओं सियाम, एक्मा और फाडा ने शुक्रवार को सरकार से कहा कि ऑटो उद्योग की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को एक साथ संचालन की अनुमति दी जानी चाहिए। गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को एक संयुक्त ज्ञापन में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (सियाम), भारतीय ऑटोमोटिव कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) और फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) ने कहा कि अगर किसी एक खंड में परिचालन शुरू नहीं होता है, तो पूरी श्रृंखला चालू नहीं हो सकेगी।

उद्योग संस्थाओं ने यह भी कहा कि क्षेत्र को प्रतिदिन 2,300 करोड़ रुपये की आय का नुकसान हो रहा है और इसलिए क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को जल्द शुरू करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत में ऑटोमोटिव उद्योग पहले ही पिछले 15 महीने से अधिक समय से मंदी का सामना कर रहा था और अब उसकी संपूर्ण मूल्य श्रृंखला पूर्ण अवरोध का सामना कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News