शेयर बाजार में नहीं थम रही गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्लीः सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार फिर से लाल निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 808 अंक की गिरावट के साथ 56,683 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी सूचकांक ने 232 अंक फिसलकर 16,917 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल, सेंसेक्स 1001 अंक टूटकर 56,489 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 291 अंक टूटकर 16,858 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को 1546 अंक टूटा था सेंसेक्स 
गौरतलब है कि शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार छह दिनों से जारी है। सोमवार को स्टॉक मार्केट के निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। कारोबार लाल निशान पर शुरू हुआ और दिनभर बुरी तरह से टूटता रहा। अंत में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1546 अंक फिसलकर 57,491 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक के लिए भी बीता दिन बेहद बुरा रहा और यह 468 अंक टूटकर 17,149 के स्तर पर बंद हुआ था। 

पांच दिनों की गिरावट पर एक नजर 
गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार में बीते लगातार पांच दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में आई गिरावट इन पांच दिन में सबसे ज्यादा थी। बीते दिनों में बंबंई स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में आई गिरावट के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले मंगलवार को इसमें 554, बुधवार को 656, गुरुवार को 634 और शुक्रवार को 427 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। आज सेंसेक्स सूचकांक के सभी 30 शेयर दिनभर लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आए। कारोबार के दौरान नायका, जोमैटो और पेटीएम जैसी कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में शीर्ष पर रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News