घर के लिए करने जा रहे एग्रीमैंट, तो इन शब्दों का रखे विशेष ध्यान

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्लीः किसी भी घर के एग्रीमैंट को साइन करने से पहले अच्छे से पढऩा आवश्यक है। इस दौरान कुछ खास शब्दों पर जरूर ध्यान दें और उनके मतलब जान लेना भी जरूरी है। घर खरीदने से परले किए गए एग्रीमैंट को पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है।

- एसैसमैंट
 कर, शुल्क या अधिकार लागू करना। ये तय दरों पर किए जाते हैं।

- असाइनमैंट
एक व्यक्ति से दूसरे को सम्पत्ति के अधिकार का हस्तांतरण। अधिकार पाने वाले को ‘असाइनी’ कहते हैं।

- एसैसर
कर लगाने के लिए सम्पत्ति के मूल्य का आकलन या निर्धारण करने वाला सरकारी अधिकारी।

- बैलून मोर्टगेजकम 
अवधि का ऋण, जो आमतौर पर एक फिक्स्ड ब्याज दर पर लिया जाता है और एकसमान मासिक किस्तों के अलावा अंतिम ‘बैलून’ पेमैंट सहित लौटाया जाता है।

ब्रोकर
व्यक्ति, जिसके पास खरीदारों या विक्रेताओं का प्रतिनिधित्व करने का लाइसैंस हो। इसके लिए वे तय फीस लेते हैं।

- ब्रोकरेज
वह कमीशन या फीस, जिसके बदले में विक्रय, क्रय, एक-दूसरे से बदलने या किराए पर सम्पत्ति लेने के इच्छुक पक्षों को मिलवाने की सेवा दी जाती है।

- बिल्डिंग इंस्पैक्शन
एक प्रशिक्षित इंस्पैक्टर द्वारा मकान या इमारत की पूर्ण जांच। आमतौर पर इसके तहत सभी प्रमुख हिस्सों जैसे नींव, पलिम्लंग, इलैक्ट्रिकल, छत की जांच की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News