कपड़ा मंत्रालय को मानव निर्मित फाइबर, टेकटेक्स में PLI के लिए 67 आवेदन मिले

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः कपड़ा मंत्रालय को मानव निर्मित फाइबर और तकनीकी कपड़ा क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का लाभ उठाने के लिए 67 कंपनियों से आवेदन मिले हैं। कपड़ा के लिए पीएलआई योजना के तहत 40 मानव निर्मित फाइबर (एमएमएफ) उत्पाद, 14 एमएमएफ कपड़े के सामान और 10 तकनीकी कपड़ा उत्पाद शामिल हैं।

सरकार ने कपड़ा क्षेत्र में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने, रोजगार के मौके तैयार करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 10,683 करोड़ रुपए की पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी। कपड़ा सचिव यूबी सिंह ने सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमने तकनीकी कपड़ा क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। पीएलआई योजना के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम 67 कंपनियों ने एमएमएफ और तकनीकी वस्त्रों के लिए पीएलआई का हिस्सा बनने के लिए आवेदन किए हैं और ये कंपनियां एमएमएफ और तकनीकी वस्त्रों में 22-23 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगी।’’ सिंह ने कहा कि निवेश की राशि उनकी उम्मीदों से अधिक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News