टेस्ला, मस्क का भारत में स्वागत लेकिन आत्मनिर्भर भारत से नहीं होगा कोई समझौता: पांडे

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को कहा कि एलन मस्क और टेस्ला का भारत में स्वागत है लेकिन सरकार आत्मनिर्भर भारत की नीति को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेगी। दरअसल अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता कंपनी टेस्ला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि टेस्ला को भारत में अपनी कारों की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद ही स्थानीय स्तर पर इसके विनिर्माण के बारे में कोई फैसला किया जाएगा। टेस्ला भारत में अपने वाहनों की बिक्री के लिए आयात शुल्क में कमी की भी मांग कर रही है। 

मस्क ने भारत में टेस्ला का विनिर्माण संयंत्र लगाने की संभावना के बारे में ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ‘‘टेस्ला किसी भी ऐसी जगह पर अपना विनिर्माण संयंत्र नहीं लगाएगी जहां उसे पहले अपनी कारों की बिक्री एवं सर्विस की अनुमति नहीं दी गई हो।'' 

भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री पांडेय ने शनिवार को टीवी9 के एक वैश्विक सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आत्मनिर्भर भारत नीति पर तेजी से आगे बढ़ी है और उसे इस पर बहुत अच्छा प्रतिसाद भी मिला है। हम किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘देश की नीतियों को ध्यान में रखते हुए टेस्ला, एलन मस्क का भारत में स्वागत है।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News