टेक महिंद्रा को दूसरी तिमाही में 1,124 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, बॉर्न समूह का अधिग्रहण भी करेगी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5.6 प्रतिशत बढ़कर 1,124 करोड़ रुपए रहा। साथ ही कंपनी ने मंगलवार को 9.5 करोड़ डॉलर (करीब 671 करोड़ रुपए) में अमेरिका के बॉर्न समूह का अधिग्रहण करने की भी घोषणा की। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 1,064.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी के बयान के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 5.1 प्रतिशत बढ़कर 9,070 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 8,629.8 करोड़ रुपए थी। डॉलर में कंपनी का शुद्ध लाभ 15.86 करोड़ डॉलर और कुल आय 1.28 अरब डॉलर रही।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.पी. गुरनानी ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों के शुक्रगुजार हैं कि मांग के इतने मुश्किल दौर में भी उन्होंने हमारी क्षमताओं पर भरोसा जताया।'' इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने बार्न समूह की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहीत करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। 

कंपनी अपने पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टेक महिंद्रा (सिंगापुर) के माध्यम से अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष तौर पर इसका अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने कहा कि इस सौदे का मूल्य 9.5 करोड़ डॉलर है। इसमें 2.5 करोड़ डॉलर का भुगतान कंपनी के 31 दिसंबर 2019 के वित्तीय लक्ष्यों से जुड़ा है। यह नकद लेनदेन 15 नवंबर 2019 को पूरा होने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News