टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ 972.3 करोड़ रुपये, राजस्व में 5% की वृद्धि

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ जून, 2020 को समाप्त तिमाही में 1.4 प्रतिशत बढ़कर 972.3 करोड़ रुपये रहा। टेक महिंद्रा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 959.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की एकीकृत आय चालू वित्त वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में 5.2 प्रतिशत बढ़कर 9,106 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 8,653 करोड़ रुपये थी। टेक महिंद्रा का प्रति शेयर लाभ (ईपीएस) 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में 11.07 रुपये रहा।

डॉलर के संदर्भ में कंपनी का शुद्ध लाभ 2020-21 की पहली तिमाही में 7.1 प्रतिशत घटकर 12.88 करोड़ डॉलर रहा जबकि आय 3.2 प्रतिशत घटकर 120.75 करोड़ डॉलर रही। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या आलोच्य तिमाही के अंत में 1,23,416 रही जो इससे पिछली तिमाही आधार पर 1,820 कम है।

टेक महिंद्रा के मुख्य वित्त अधिकारी मनोज भट ने कहा कि मांग की अनिश्चितता और कारोबार कम होने के बावजूद हम लागत को काबू कर के अपने परिचालन में मजबूती दिखाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि मांग सुधरने पर कंपनी के लाभ का अनुपात सुधरेगा।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News