TCS के शेयरों में गिरावट, मिनटों में निवेशकों के डूब गए 1 लाख करोड़

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 01:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछली हफ्ते जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के वित्तीय नतीजों के ऐलान के बाद आज 11 अक्टूबर को देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली रही। शुरुआती कारोबार में आज इंट्रा-डे में कंपनी के शेयर करीब 7 फीसदी टूट गए जबकि घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गए हैं। टीसीएस के भाव आज 3660 रुपए प्रति शेयर के निचले स्तर तक लुढ़क गए।

शेयर के निचले स्तर पर आने से निवेशकों को बड़ा झटका लगा। उनकी दौलत 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा घट गई। शेयर में गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप 14,55,687 करोड़ रुपए से घटकर 13,62,564 करोड़ रुपए पर आ गया।

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को टीसीएस ने जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में पिछली तिमाही में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा कंपनी ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर ₹7 का अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी है।

TCS ने कहा कि सितंबर तिमाही में कंपनी ने कुल 19690 कर्मचारियों की भर्ती की। कंपनी में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर अब 528748 हो गई। कंपनी ने पहली छमाही में 43 हजार से ज्यादा हायरिंग की है।

7% तक टूटा शेयर
कमजोर नतीजों से सोमवार के कारोबार में बीएसई पर शेयर 6 फीसदी तक टूट गया। शुक्रवार को शेयर 3935.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। आज कमजोर शुरुआत के बाद यह 3660 रुपए के निचले स्तर पर आ गया। फिलहाल, शेयर 5.50 फीसदी की फिसलकर 3719 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News