लॉकडाउन के चलते सेल, टाटा स्टील संयंत्रों में उत्पादन 50 प्रतिशत घटा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 04:48 PM (IST)

नयी दिल्ली: इस्पात बनाने वाली कंपनियों सेल और टाटा स्टील ने देश में लॉकडाउन के चलते मांग में हुई कमी के कारण अपने उत्पादन को करीब 50 प्रतिशत घटाया है। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) और निजी कंपनी टाटा स्टील की देश के इस्पात उत्पादन में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उद्योग से जूड़े सूत्रों के अनुसार सेल और टाटा स्टील ने उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत कमी की है।

सूत्रों ने कहा कि इन कंपनियों ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि बंद के बाद बाजार में मांग कम रहने का अनुमान है और खरीदार भी नए ऑर्डर देने के इच्छुक नहीं हैं। संयंत्रों में सिर्फ ब्लास्ट फर्नेस और कोक ओवन बैटरी जैसे हिस्से ही काम कर रहे हैं, जिन्हें बंद नहीं किया जा सकता है।

टाटा स्टील ने पहले कहा था कि कोविड-19 महामारी से उसके कारोबार और संचालन पर असर पड़ा है। कंपनी ने हालांकि उत्पादन में कमी से संबंधित कोई आंकड़ा नहीं दिया। हालांकि, सेल के एक अधिकारी ने फोन पर उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत कमी की बात स्वीकार की, जबकि टाटा स्टील से इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News