कोविड-19 का Auto Industry पर गहरा असर, पहली तिमाही में Tata Motors को 8,443 करोड़ का घाटा

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 01:18 PM (IST)

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से हलकान टाटा मोटर्स ने बताया कि 30 जून 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान उसकी संचयी शुद्ध हानि बढ़कर 8,443.98 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने एक साल पहले की इसी तिमाही के दौरान 3,679.66 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज किया था।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल परिचालन आय 31,983.06 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 61,466.99 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि जून 2020 तिमाही के दौरान एकल आधार पर उसका शुद्ध नुकसान 2,154.24 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले जून तिमाही में 147.45 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि एकल आधार पर आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 2,634.14 करोड़ रुपये रही, जो अप्रैल-जून 2019 तिमाही के दौरान 13,250.19 करोड़ रुपये रही थी।

टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी गुंटेर बुश्चेक ने कहा कि ‘कोविड-19 महामारी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऑटो उद्योग पर गहरा असर डाला है। मई के मध्य में सभी संयंत्रों में सीमित रूप से काम शुरू हो पाया। हमने धीमे-धीमे अपनी क्षमता को बढ़ाया है। इस दौरान कर्मचारियों और तमाम स्तरों पर सभी के स्वास्थ्य और बेहतरी का ध्यान रखा गया।’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News