बायोकॉन बायोलॉजिक्स में 225 करोड़ रुपये का निवेश करेगा टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्ली: टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बायोकॉन की अनुषंगी बायोकॉन बायोलॉजिक्स में तीन करोड़ डॉलर (225 करोड़ रुपये) में 0.85 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। इस सौदे के हिसाब से बायोकॉन बायोलॉजिक्स का मूल्यांकन 3.5 अरब डॉलर बैठता है।

बायोकॉन ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि बायोकॉन बायोलॉजिक्स के निदेशक मंडल ने टाटा कैपटिल ग्रोथ फंड के प्राथमिक इक्विटी निवेश को मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित करार के तहत टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड तीन करोड़ डॉलर का निवेश कर बायोसिमिलर कारोबार में 0.85 प्रतिशत की अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करेगा। इस सौदे के बाद बायोकॉन बायोलॉजिक्स में बायोकॉन की हिस्सेदारी 92.25 प्रतिशत रहेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News