बैंक ऑफ बड़ौदा से सभी तरह के लोन लेना होगा महंगा, MCLR में 0.5% बढ़ोतरी

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्लीः सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है। दरअसल, बैंक से लोन लेना मंगलवार से महंगा हो जाएगा। बैंक की ओर से शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया गया है कि उसने ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला किया है। दरों में यह वृद्धि 12 अप्रैल 2022 से लागू कर दी जाएगी। 

बैंक की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उसने फंड की सीमांत लागत आधारित उधारी दरों (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके तहत एक साल की अवधि के लिए एमएलसीआर बढ़कर 7.35 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। इसी तरह एक रात की अवधि, एक महीने, तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 6.50 फीसदी, 6.95 फीसदी, 7.10 फीसदी और 7.20 फीसदी कर दिया गया है। यहां बता दें कि बैंक के एक साल के एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन महंगे हो सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News