स्विगी ने सॉफ्टबैंक विजन फंड-2, प्रोसस की अगुवाई में 1.25 अरब डॉलर जुटाए

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाले मंच स्विगी ने मंगलवार को सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 और प्रोसस की अगुवाई में 1.25 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 9,345 करोड़ रुपए) जुटाने की घोषणा की। सूत्रों के मुताबिक वित्त पोषण के इस दौर के पूरा होने के बाद कंपनी का मूल्यांकन 5.5 अरब डॉलर (करीब 41,125 करोड़ रुपए) हो जाएगा। 

स्विगी के प्रतिस्पर्धी जोमैटो ने हाल में अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) बंद की, जिसके तहत उसका मूल्यांकन 64,365 करोड़ रुपये था। स्विगी ने एक बयान में कहा कि वित्त पोषण में कंपनी के दीर्घकालिक निवेशक प्रोसस के साथ ही अन्य मौजूदा निवेशकों एक्सेल पार्टनर्स और वेलिंगटन मैनेजमेंट ने भागीदारी की। इसके साथ ही सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 द्वारा भारतीय खाद्य वितरण श्रेणी में यह पहला निवेश है। स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, ‘‘कुछ सबसे दूरदर्शी वैश्विक निवेशकों की भागीदारी स्विगी के मिशन और भारत से बाहर एक स्थायी और प्रतिष्ठित कंपनी बनाने की उसकी क्षमता को दर्शाती है।'' 

उन्होंने कहा कि भारत में फूड डिलीवरी का दायरा बहुत बड़ा है और अगले कुछ सालों में कंपनी इस श्रेणी को बढ़ाने के लिए आक्रामक तरीके से निवेश जारी रखेगी। मजेटी ने कहा, ‘‘हमारा सबसे बड़ा निवेश हमारे गैर-खाद्य व्यवसायों में होगा, जिसमें कम समय में जबरदस्त वृद्धि हुई है, खासकर पिछले 15 महीनों में।'' स्विगी ने कहा कि यह निवेश कंपनी के मुख्य खाद्य वितरण व्यवसाय को बढ़ाने और नए खाद्य तथा गैर-खाद्य कारोबार के विकास में सहायक होगा। इसके लिए कंपनी प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में अपनी क्षमताओं को बढ़ाएगी और इंजीनियरिंग, उत्पाद, डेटा विज्ञान, विश्लेषण और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े दलों को मजबूत किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News