सस्ते मकान बनाने के लिए Supertech करेगी 4000 करोड़ रुपए का निवेश

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्लीः रीयल्टी कंपनी सुपरटेक कम लागत के मकान बनाने पर 4,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। बजट में बुनियादी ढांचा का दर्जा मिलने के बाद सस्ते मकानों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। सुपरटेक ने बाह्य वाणिज्यिक रिण (ईसीबी) के जरिए 1,000 करोड़ रुपए जुटाने को सलाहकार की सेवाएं ली हैं। सुपरटेक के चेयरमैन आर के अरोड़ा ने कहा कि ईसीबी अगले चार साल के दौरान 40,000 सस्ते मकान बनाने की योजना के वित्तपोषण के लिए जुटाया जा रहा है।

अरोड़ा ने कहा, ‘‘इस साल बजट में सस्ते मकानों को काफी प्रोत्साहन मिला है। हम ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे, गुडग़ांव, मेरठ और देहरादून में अपनी मौजूदा योजना के बिल्डिंग प्लान को कम लागत वाले मकानों में बदल रहे हैं।’’

निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास जमीन पहले से है। हमें 40,000 फ्लैट बनाने के लिए 3,500 करोड़ से 4,000 करोड़ रुपए की जरूरत होगी।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने ईसीबी मार्ग से कोष जुटाने को सलाहकार की नियुक्ति की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News