''सुपरटेक ने खरीदारों को नहीं सौंपे 200 फ्लैट, कब्जा प्रमाणपत्र हासिल नहीं किया गया''

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 10:28 AM (IST)

नोएडाः सुपरटेक की रोमानो परियोजना में फ्लैट खरीदने वालों ने बिल्डर के पिछले सप्ताह घर खरीदारों को 200 फ्लैट का कब्जा देने के दावे को खारिज किया है। खरीदारों ने कहा कि मात्र तीन से चार परिवारों को ही फ्लैट की चाबी दी गई। घर खरीददारों के संगठन ने कहा कि जो तीन से चार फ्लैट दिए गए हैं उनके लिए भी बिल्डर ने ‘‘कब्जा प्रमाणपत्र'' भी हासिल नहीं किया है।

सुपरटेक बिल्डर ने शनिवार को जारी एक वक्तव्य में कहा था कि उसने अपनी रोमानो परियोजना में घर खरीदारों को कम से कम 200 फ्लैट उनके सुपुर्द किए हैं। सुपरटेक रोमाना होम बायर्स एसोसियेसन ने कहा है कि बिल्डर ने जो दावा किया है वह सही नहीं है। जिस परियोजना में फ्लैट सौंपे जाने की बात की जा रही है वह परियोजना इस समय रहने लायक नहीं है और इसमें पहले ही तीन साल से ज्यादा की देरी हो चुकी है। 

हालांकि सुपरटेक के प्रवक्ता ने घर खरीदारों के प्रत्युत्तर में कहा कि मंगलवार को 20 खरीदारों को फ्लैट की चाबी दी गई है। उसने कहा बी2 टावर में सभी फ्लैट तैयार हैं और खरीदारों को फ्लैट सौंपे जाने के बारे में संदेश भेजा गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News