2019 में सबसे अधिक वेतन लेने वाले सख्स बने सुंदर पिचाई, जानें उनका पूरा सैलरी स्ट्रक्चर

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्लीः गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को साल 2019 में कॉम्पेसेशन के रूप में 281 मिलियन डॉलर (2000 करोड़ रुपए से ज्यादा) मिला जो विश्व में किसी एग्जिक्युटिव को मिलने वाला सबसे ज्यादा कॉम्पेसेशन है। पिचाई को पिछले साल ही गूगल के सीईओ से प्रमोट कर अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया था।

सैलरी में बहुत बड़ा हिस्सा स्टॉक
उनकी सैलरी का बहुत बड़ा हिस्सा स्टॉक है जो इस बात पर निर्भर करता है कि S&P 100 index में दूसरी कंपनियों के मुकाबले अल्फाबेट स्टॉक पर क्या रिटर्न मिलता है। ऐसे में उनकी सैलरी 281 मिलियन डॉलर से बढ़ भी सकती है और घट भी सकती है।

2019 में पिचाई की सैलरी 6.5 लाख डॉलर
रेग्युलेटर को दी गई जानकारी के मुताबिक 2019 में सुंदर पिचाई की सालाना सैलरी 6.5 लाख डॉलर (4.5 करोड़ से ज्यादा) थी। इस साल यह बढ़कर 20 लाख (14 करोड़) डॉलर हो जाएगी। कंपनी की तरफ से जमा की गई जानकारी के मुताबिक, CEO को मिलने वाला कॉम्पेसेशन अल्फाबेट की औसत सैलरी का 1085 गुणा होता है।

नई हायरिंग नहीं करेगी गूगल
सुंदर पिचाई को 2019 में गूगल के सीईओ से प्रमोट कर अल्फाबेट का CEO बना दिया गया था। उन्होंने लैरी पेज की जगह ली थी। पिचाई के सामने कोरोना क्राइसिस बहुत बड़ी चुनौती है। कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह नए एंप्लॉयी को हायर नहीं करेगी साथ ही नए जगहों पर निवेश भी नहीं करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News