चीनी की कीमतों में तेजी का रुख

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्लीः चीनी के आयात शुल्क को बढ़ाकर 100 प्रतिशत किए जाने के बीच थोक उपभोक्ताओं और स्टॉकिस्टों की मांग में आई तेजी के कारण बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक चीनी बाजार में मजबूती का रुख दिखाई दिया। बाजार सूत्रों ने कहा कि स्टॉकिस्टों और शीतलपेय और आईसक्रीम निर्माता कंपनियों जैसे थोक उपभोक्ताओं की मांग में आई तेजी तथा चीनी के आयात शुल्क में वृद्धि किए जाने से चीनी कीमतों में तेजी आई।

इस बीच सरकार ने चीनी की घटती कीमतों को रोकने के लिए चीनी के आयात शुल्क को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर इसे दोगुना कर 100 प्रतिशत करने का फैसला किया था।  चीनी तैयार एम.30 और एस.30 की कीमतें तेजी के साथ क्रमश: 3,450-3,680 रुपए और 3,215-3,370 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई जो कीमतें पिछले सप्ताहांत क्रमश: 3,180- 3,400 रुपए और 3,170-3,390 रुपए प्रति क्विन्टल थीं।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News