वित्तवर्ष 2021-22 में चीनी कंपनियां का राजस्व 5-7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद : रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 09:51 PM (IST)

मुंबईः घरेलू और वैश्विक कीमतों में मजबूती के बाद चीनी निर्यात और एथनॉल मात्रा दोनों में अपेक्षित वृद्धि के कारण चीनी कंपनियों के राजस्व में वित्त वर्ष 2021-22 में 5-7 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इक्रा ने एक रिपोर्ट में कहा कि घरेलू और वैश्विक स्तर पर अनुकूल मूल्य निर्धारण के माहौल के साथ-साथ ईंधन मिश्रण में एथनॉल की हिस्सेदारी में वृद्धि के कारण, चीनी कंपनियों का राजस्व वित्त वर्ष 2021-22 में साल-दर-साल आधार पर 5-7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। 
PunjabKesari
इक्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और समूह प्रमुख सब्यसाची मजूमदार ने कहा, ‘‘सरकार की नीतियों के आलोक में एथनॉल उत्पादन की ओर सुक्रोज का स्थानांतरण बढ़ने से चीनी उत्पादन को सीमित करते हुए एथनॉल की आपूर्ति में तेजी आने की संभावना है। यह चालू वित्त वर्ष में चीनी निर्यात की बेहतर संभावनाओं के साथ मिलकर चीनी के भंडार को कम करने में मदद करेगा और इस प्रकार उधारी का स्तर नीचे लाने में मदद मिलेगी।'' उन्होंने कहा कि बेहतर परिचालन लाभ और कम कर्ज के स्तर के साथ वित्त वर्ष के अंत तक स्थिति काफी बेहतर होगी।
PunjabKesari
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वैश्विक कीमतों में तेज वृद्धि के साथ-साथ त्योहारी मौसम की शुरुआत के कारण तीन साल बाद अगस्त-सितंबर 2021 में घरेलू चीनी की कीमतें बढ़कर 34,000-36,000 रुपये प्रति टन हो गईं। इक्रा ने कहा कि अगस्त-सितंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय कच्ची चीनी की कीमतें 420-440 अमेरिकी डॉलर प्रति टन तक पहुंच गईं, जबकि अगस्त-सितंबर 2020 में यह 270-280 डॉलर प्रति टन थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News