शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंकों तक चढ़ा

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजार से अच्छे संकेतों के बाद भारतीय बाजार तेजी के साथ खुले हैं। सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की बढ़त दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 55971.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी लगभग लगभग 85 से 90 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी 16695 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले, गुरुवार को अमेरिकी बाजार ने तेजी की हैट्रिक लगाई है। 

इस दौरान डाओ जोंस 150 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ है, जबकि Nasdaq में 1.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। SGX Nifty भी हरियाली के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, गुरुवार को FIIs ने नकद में 1799 करोड़ रुपए की खरीदारी की। 

DIIs ने गुरुवार को नकद में 312 करोड़ रुपए की बिकवाली की। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में जेएसडब्ल्यू एनर्जी में छह प्रतिशत जबकि यस बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 

बात अगर रुपए की करें तो शुक्रवार के शुुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति थोड़ी सुधरती दिख रही है। रुपया फिलहाल 79.9150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News