शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला

punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्लीः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। दोनों इंडेक्स जोरदार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 600 अंक उछलकर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 150 अंक उछलकर खुला। बता दें बाजार में लगातार तीन कारोबारी सत्रों से बढ़त देखने को मिल रही है। 

फिलहाल, सेंसेक्स 683 अंक की तेजी लेते हुए 55,567 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 195 अंक की बढ़त के साथ 16,547 के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुलकर अंत में जबरदस्त बढ़त लेते हुए बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 632 अंक या 1.17 फीसदी की उछाल के साथ 54,885 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, एनएसई का निफ्टी भी 182 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,352 के स्तर पर बंद हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News