दाल मिलों और स्टॉकिस्टों की लिवाली से चुनिंदा दलहन कीमतों में मजबूती

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2017 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के थोक दाल दलहन बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती का रुख दिखाई दिया। फुटकर विक्रेताआें की मांग बढऩे के कारण बीते सप्ताह थोक दलहन बाजार में उड़द की अगुवाई में चुनिंदा दलहनों की कीमतों में 800 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी आई।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में गिरावट के कारण बाजार में स्टॉक की कमी के मुकाबले फुटकर विक्रेताआें की मजबूत मांग के कारण स्टॉकिस्टों और दाल मिलों की निरंतर लिवाली के कारण मुख्यत: उड़द और अन्य दलहनों की कीमतों में तेजी आई।  

राष्ट्रीय राजधानी में उड़द और इसकी दाल छिलका की कीमतें बढ़कर 6,300-7,200 रुपए और 6,500-6,600 रुपए प्रति क्विंटल हो गईं जिनका पिछला बंद स्तर क्रमश: 5,800-6,400 रुपए और 5,900-6,000 रुपए प्रति क्विंटल था। उड़द दाल बेहतरीन क्वॉलिटी और धोया किस्म की कीमत तेजी के साथ क्रमश: 6,600-7,100 रुपए और 7,000-7,200 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जो कीमतें पिछले सप्ताहांत क्रमश: 6,000-6,500 रुपए और 6,400-6,600 रुपए प्रति क्विंटल थीं।  

काबुली चना छोटी किस्म की कीमत 300 रुपए की तेजी के साथ 9,200-9,700 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई जबकि चना की कीमत तेजी के साथ 5,550-5,700 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जो कीमत पिछले सप्ताहांत 5,500-5,700 रुपए प्रति क्विंटल थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News