रिकार्ड पर शेयर बाजार, सैंसेक्स 34153 और निफ्टी 10558 पर हुआ बंद

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार ने आज ऊंचाई का नया शिखर छुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।  कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 184.21 अंक यानि 0.54 फीसदी बढ़कर  34,153.85  के स्तर पर और निफ्टी  54.0 अंक यानि 0.51 फीसदी बढ़कर 10,558.85 पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़कर 18,070 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 21,500 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक मजबूत होकर 19,705 के स्तर पर बंद हुआ है।

ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 25,602 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.75 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.8 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.25 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती आई है। आज ऑयल एंड गैस और पीएसयू बैंकों में बिकवाली देखने को मिली है।

आज के टॉप गेनर
SYMPHONY     
IDEA     
LAXMIMACH 
EQUITAS     
JUSTDIAL

आज के टॉप लुसर
RAJESHEXPO    
KPRMILL
RAIN    
HFCL    
JINDALSAW


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News