शेयर बाजारः सैंसेक्स 34,592 और निफ्टी 10,667 पर हुआ बंद

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार के लिए आज का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा साबित हुआ। शुरुआत में रिकॉर्ड स्तरों को छुने के बाद बाजार में अचानक गिरावट गहरा गई। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 88.90 अंक यानि 0.26 फीसदी बढ़कर 34,592.39 के स्तर पर और निफ्टी  16.65 अंक यानि 0.16 फीसदी बढ़कर 10,667.85 पर बंद हुआ। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बाजार में दबाव बढ़ गया। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 10,600 के नीचे फिसल गया जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी उठापटक देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक गिरकर 18,137 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 17,976 के स्तर तक गिरा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 21,694.5 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है। 

बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेस, मीडिया, मेटल, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,749 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स में 0.4 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 1.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, पावर और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में दबाव नजर आया है।

आज के टॉप गेनर
DEN     
RTNPOWER     
GPPL    
WELCORP    
TV18BRDCST

आज के टॉप लुसर
DISHTV     
BAJAJHIND     
RCOM     
MARKSANS     
SWANENERGY


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News