शेयर बाजार में गिरावट, 40,281 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 04:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्क:  वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस की वजह से पड़ने वाले प्रभाव के बीच मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रूख देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए।  बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 82.03 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की ​गिरावट के साथ 40281.20 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.50 अंक यानी 0.27 की ​प्रतिशत टूटकर 11797.90 पर बंद हुआ। 

 

दिग्गज शेयरों पर एक नजर
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक में सबसे अधिक गिरावट आई। सनफार्मा, टाइटन, टेक महिंद्रा और बजाज आटो के शेयर भी नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर लाभ में थे। 

 

लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार 
सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 806.89 अंक यानी 1.96 फीसदी की गिरावट के बाद 40,363.23 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 242.25 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के बाद 11,838.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

यूरोप में भी बाजार सुस्त
यूरोप में भी बाजारों की हालत खस्ता देखी गयी। फ्रैंकफर्ट शेयर बाजार 3.7 प्रतिशत, लंदन साढ़े तीन प्रतिशत, मैड्रिड 3.3 प्रतिशत और पेरिस 3.8 प्रतिशत तक गिरे हैं। ब्रेंट कच्चा तेल के भाव में 4.1 प्रतिशत जबकि न्यूयॉर्क के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का भाव 4 प्रतिशत तक गिरा। इसके विपरीत लंदन सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,689.31 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा। बाजार में तमाम उथल-पुथल और कोरोना वायरस के डर की वजह से निवेशक सोने को एक सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News