कोरोना का असर, फिर लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा गिरावट

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 09:58 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1070.59 अंक यानी 3.59 फीसदी की गिरावट के साथ 28745 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 284.65 अंक यानी 3.29 फीसदी की गिरावट के साथ 8375.60 के स्तर पर खुला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, यूपीएल, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, यूपीएल, सन फार्मा, वेदांता लिमिटेड, एम एंड एम और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें बैंक, मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

इसलिए आई गिरावट
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। इसका कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 1047 हो गई है। इसमें 95 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में भर्ती मरीजों की संख्या 924 है। इसकी वजह से सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट आ रही है।

ऐसा रहा वैश्विक बाजारों का हाल
शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट रही थी। डाउ जोंस और अन्य बाजार दबाव में दिखे। डाउ जोंस 4.06 फीसदी या 915.39 अंक नीचे 21,636.80 पर बंद हुआ था। वहीं नैस्डैक कंपोजिट 3.79 फीसदी नीचे 7,502.38 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 3.37 फीसदी गिरा था और 2,541.47 अंक पर रहा। एशियाई बाजारों में की बात करें, तो जापान का निक्केई चार फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अतिरिक्त हैंगसेंग, कोस्पी, और ताइवान इंडेक्स भी लाल निशान पर थे।

शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे लुढ़का
डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे लुढ़ककर 75.18 के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 74.85 के स्तर पर बंद हुआ था। 

शुक्रवार को स्तर पर बंद हुआ था बाजार
शुक्रवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 131.18 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 29815.59 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 18.80 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 8660.25 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि उससे पहले लगातार तीन दिनों से बाजार बढ़त पर बंद हो रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News