शेयर बाजार में भारी गिरावट, 458 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 04:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 458 अंक की गिरावट के साथ 41155.12 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भी 129.25  अंकों की गिरावट के साथ 12119.00 अंकों पर बंद हुई।  सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, मेटल, पीएसयू सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

 

बीते सप्ताह पहले तीन दिन बाजार में गिरावट रही जबकि अंतिम दो दिन इसमें बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 332.37 अंक यानी 0.79 प्रतिशत टूटकर 41,613.19 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104.10 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 12,248.25 अंक पर रहा। 

 

बता दें कि संसद में बजट पेश किये जाने के मद्देनजर अगले सप्ताह 01 फरवरी को शनिवार होने के बावजूद शेयर बाजार खुले रहेंगे। इस प्रकार बाजार में छह दिन कारोबार होगा। बीते सप्ताह पहले तीन दिन बाजार में गिरावट रही जबकि अंतिम दो दिन इसमें बढ़त दर्ज की गयी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News