बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 246 अंक मजबूत

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 246.68 अंकों की बढ़त के साथ 38127.08 और निफ्टी 70.50 अंक चढ़कर 11305.05 पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 457 अंकों की तेजी के साथ 38,337.71 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 128 अंकों की तेजी के साथ 11,362.90 अंकों पर कारोबार कर रहा था। मझौली और छोटी कंपनियां हरे निशान पर कारोबार कर रही है। बीएसई स्मॉलकैप 64.50 और बीएसई मिडकैप 93.32 अंकों की बढ़त के साथ हैं। इस बढ़त की वजह से निवेशकों को मात्र 35 मिनट के कारोबार में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।

बैंकिंग सेक्टर में तेजी
गुरुवार की गिरावट के बाद बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 535.74 और बैंक निफ्टी 474.05 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मेटल सेक्टर में 235.34 अंक और ऑटो सेक्टर 137.34 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 197.88, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 101.50, एफएमसीजी 85.48, तेल और गैस 57.29 और पीएसयू 63.72 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर आईटी 99.64, टेक 52.30 और फार्मा सेक्टर 59.40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

बढ़त वाले शेयर
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो वेदांता के शेयरों में 4.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयरों में 3.27 और 3.26 फभ्सदी की बढ़त देखने को मिल रही है। कोल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील के के शेयरों में क्रमश: 2.57 और 2.55 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

गिरावट वाले शेयर 
वहीं गिरावट वाले शेयरों में फार्मा कंपनी सिपला के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सिपला के शेयर मौजूदा समय में 6.43 फीसदी की गिरावट के साथ 395 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं टीसीएस 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जी लिमिटेड 1.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। भारती एयरटेल के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है, वो 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं टेक महिंद्रा के शेयरों में भी 0.77 फीसदी की गिरावट है।

निवेशकों ने 35 मिनट में जोड़े 1 लाख करोड़ से ज्यादा
वहीं गुरुवार को निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन आज सुबह मात्र 35 मिनट के कारोबार में निवेशकों ने एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा मका लिया है। गुरुवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,43,21,595.59 करोड़ रुपए था। जबकि आज सुबह 9.50 मिनट पर बीएसई का मार्केट कैप 1,44,36,654.34 करोड़ रुपए हो गया। अगर दोनों मार्केट कैप के अंतर को देखें तो 1,15,059 करोड़ रुपए बन रहा है। यही निवेशकों का मुनाफा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News