ईद के उपलक्ष्य पर आज शेयर बाजार बंद, कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट में भी कारोबार नहीं

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 01:49 PM (IST)

मुंबईः ईद उल फितर के अवसर पर आज शेयर बाजार और अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में अवकाश रहा। शेयर बाजार और मुद्रा बाजार में कल सामान्य कारोबार होगा। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं हो रहा है। 26 मई को फिर से शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा। 

कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट भी बंद
आज ईद-उल-फितर पर कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट भी बंद हैं। मेटल और बुलियन समेत होल सेल कमोडिटी मार्केट में कारोबार नहीं हो रहा है। साथ ही कमोडिटी फ्यूचर में भी कोई कारोबार नहीं हो रहा है। मंगलवार से इन बाजारों में सामान्य तरीके से कामकाज शुरू हो जाएगा।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 260.31 अंक नीचे 30672.59 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.74 फीसदी लुढ़ककर 67 अंक नीचे 9039.25 के स्तर पर बंद हुआ था। 

शुक्रवार को लाल निशान पर खुला था बाजार 
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भी बाजार लाल निशान पर था। सेंसेक्स 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 176.06 अंक नीचे 30756.84 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 74.10 अंक नीचे 9032.15 के स्तर पर खुला था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ग्राहकों के लिए बड़ी राहत का एलान किया। बावजूद इसके बाजार में गिरावट देखी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News