सेंसेक्स 288 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,500 के पार बंद हुआ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 06:29 PM (IST)

मुंबई: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ बैंक शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 288 अंक की तेजी रही। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 287.72 अंक यानी 0.74 प्रतिशत मजबूत होकर 39,044.35 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 81.75 अंक यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 11,521.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा। इसमें 4 प्रतिशत से अधिक की मजबूती आयी। इसके अलावा भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एचडीएफसी और कोटक बैंक में अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें टाइटन, मारुति, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और बजाज ऑटो शामिल हैं।

कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के साथ विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से घरेलू बाजारों में तेजी आयी है। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 298.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई, हांगकांग दक्षिण कोरिया में सोल लाभ में रहे जबकि जापान में तोक्यो बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.49 प्रतिशत मजबूत होकर 40.20 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। इधर, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 73.64 पर बंद हुआ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News