शेयर बाजार में उछाल, 708 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स और निफ्टी 11,900 के पार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 11:02 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: बजट वाले दिन आयी तगड़ी गिरावट के बाद कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 708.80  अंक मजबूज होकर 40581.11 पर पहुंच गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 208.15 अंक की बढ़त के साथ 11916.05 अंक पर पहुंच गया है । 

PunjabKesari

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 290.61 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के बाद 40,162.92 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 109.85 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के बाद 11,817.85 के स्तर पर खुला था। आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और फार्मा में तेजी दिखी। 

PunjabKesari

सेंसेक्स के 30 में से 26 जबकि निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2.7%, हीरो मोटोकॉर्प में 2%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.7% और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.6% की तेजी दिख रही है वहीं इंडसइंड बैंक में 1.5% और आईटीसी में 1.4% बढ़त देखी गई। बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 137 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News