रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 6 पैसे कमजोर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 11:08 AM (IST)

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 71.17 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपये में गिरावट को थामने का प्रयास किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 71.17 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 71.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

इस बीच , बंबई शेयर बाजार का सेसेंक्स शुरुआती कारोबार में 136.94 अंक यानी 0.33 प्रतिशत घटकर 41,391.97 अंक पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.49 प्रतिशत गिरकर 64.88 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को 5.87 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध लिवाल रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News